बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अमेठी।बाजार शुकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक एवं आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है ।
एसपी के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बाजार शुकुल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस के मुताबिक मु0अ0सं0 234/23 धारा 306 भादवि थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ अद्दू पुत्र जहीर अहमद निवासी नेवाज मदारगढ़ थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को पुलिस के मुताबिक बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अण्डरपास के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विधिक अग्रिम एवं आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया की एक वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।अग्रिम विधिक एवं आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
