
बलिया। नए शहर कोतवाल संजय सिंह अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक एस आनंद के मार्गदर्शन में जो भी कार्य होंगे उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना इसके अलावा आने वाले त्योहारों को देखते हुए नगर वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखना की अपील की जिसमें सभी धर्म के लोग मिलजुल कर इस त्यौहार को संपन्न करेंगे। जहां तक अफवाह फैलाने की बात है उनके ऊपर पहले से ही पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है की त्यौहार में कोई खलबली ना डालें त्योहार आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि पुलिस 24 घंटा आपकी सेवा में मौजूद है कोई शिकवा शिकायत हो आपस में बैठकर समझौता कर लें इसके अलावा पुलिस भी आपके साथ है।