ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी


बहराइच
आगामी होली व शब-ए-बारात सहित अन्य पर्वों के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को देर शाम विकास खण्ड बलहा के सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा की मौजूदगी में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम डाॅ. चन्द्र ने मौजूद लोगों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील की कि आसन्न त्यौहारों को आपसी भाई-चारे के साथ मनाएं। डीएम ने लोगों से अपेक्षा की कि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें तथा यदि कोई अप्रिय तथ्य संज्ञान में आता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। डीएम ने बीडीओ व ईओ को निर्देश दिया कि त्यौहार के अवसर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जबकि एसडीएम नानपारा अजित परेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सचेत किया कि त्यौहारों के अवसर पर किसी भी व्यक्ति को गड़बड़ी पैदा करने की अनुमति नहीं होगी। शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा त्योहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सम्पूर्ण जनपद विशेष चैकसी बरती जा रही है तथा असामाजिक तत्वों सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली हर्ष और उल्लास का पर्व है। सभी नागरिक एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आसन्न त्यौहारों को मनाएं। एसपी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर जिले में गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। बैठक के दौरान होली समिति के अध्यक्ष अतुल जायसवाल द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, पानी व बिजली की व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद व अब्दुल मोहीद राजू सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक का संचालन क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, बीडीओ बलहा सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ सहित अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि कृपा राम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अब्दुल मुशीर, विश्वनाथ, धर्मेन्द्र गुप्ता, कावंड़िया संघ अध्यक्ष जगत राम पटेल सहित संभ्रान्तजन राम विलास लोधी, नागेंद्र प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, बबलू सिंह, छत्रपाल वर्मा, शफीक कुरेशी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।