Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedदरवाजे से दरवाजे तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव में...

दरवाजे से दरवाजे तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव में चले सफाई अभियान

बलिया। मनियर विकास खंड के ग्राम पंचायत छितौनी मे सफाई अभियान चलाकर संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए सरकारी महकमा दरवाजे से दरवाजे तक पहुंच कर सफाई अभियान का आयोजन करवा रहा है. मनियर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ संदीप यादव द्वारा मच्छर और चूहों से फैलने वाली बीमारी जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, स्क्रब टायफस ,लेप्टो स्पायोरिसिस, उनसे बचाव और नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. स्क्रब टाइफ़स का जनक चूहों में पलने वाले पिस्सू हैं तथा लेप्टोस्पायरोसिस चूहों के मल मूत्र में पाये जाने वाले एक बैक्टीरिया से होता है. इनसे बचाव ही इनका मुख्य ईलाज़ है. घरो को साफ़ व चूहा मुक्त रखें. खाद्य पदार्थों को हमेशा साफ पानी से धोकर खाएं।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए 3 से 31 अक्टूबर तक गांव स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तीसरा चरण जोर शोर से चलाया जा रहा है.
अभियान में पंकज सिंह TAC,
ग्रामवासी – संतोष सिंह ,जाहिद, बृजा यादव, रामजी रावत राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे.

ग्राम प्रधान कुंदन यादव, प्राविधिक सहायक पंकज सिंह, पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव व किसानगण संजय भारती, शिवजी राम आदि उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments