
आजाद पत्र
कुशीनगर।नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर स्थित सिंगहा गांव के समीप विधायक निधि से शहीद द्वारा का निर्माण कराया जाएगा। जिसका सर्वे का कार्य कुछ दिनों पूर्व कर लिया गया है।
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर स्थित सिंगहा गांव निवासी और विश्व हिन्दू रक्षा संघ न्यास जिलाध्यक्ष आशीषमणि त्रिपाठी के पहल पर खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय की अनुशंसा पर विधायक निधि 2023-24 से 8.5 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। यह शहिद द्वार करीब डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएगा। समाजसेवी आशीषमणि त्रिपाठी ने बताया कि डीआरडीए पीडी जगदीश तिवारी और जेई केके मिश्रा ने गुरुवार को इसका सर्वे करके अतिशीघ्र निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया है। शहीद द्वार के शीला पट्टिका पर शहीदों के नाम अंकित होंगे। इसके निर्माण के लिए विधायक विवेकानन्द पाण्डेय की अनुशंसा पर 8.5 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। निर्माण पूर्व सर्वे का हो जाने से क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष बना हुआ है। निर्माण कार्य करीब डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा।
विदित हो कि श्री त्रिपाठी के द्वारा स्थानीय गांव के चौराहे पर हर वर्ष 19 दिसम्बर को शहिद दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2018 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये आईजी गोरखपुर निलंबुज चौधरी के द्वारा इसके निर्माण कार्य का आधारशिला रखा गया था।