Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसरकारी सुबिधाओं से अभी तक वंचित मुसहर समाज,तत्काल समाधान नहीं तो होगा...

सरकारी सुबिधाओं से अभी तक वंचित मुसहर समाज,तत्काल समाधान नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन-पप्पू पांडेय

ओ.डी. एफ़ पूर्ण रूप कागजो में संतृप्य केवल अंश मात्र धरातल पे-पप्पू पांडेय

आजाद पत्र
कुशीनगर।पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14/10/2023 दिन शनिवार को दुदही विकास खंड के कुबेरा भुआल पट्टी मुसहर टोली में पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले पप्पू पांडेय के नेतृत्व में मुसहरों के समस्या के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया गया
चौपाल को सम्बोधित करते हुए पप्पू पांडेय ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में शामिल मुसहर समाज के साथ जिला प्रशासन घोर अन्याय कर रहा हैं
सरकारी योजनाओं का पूर्ण रूपेण संतृप्ता केवल कागजो में हैं धरातल पर केवल अंश मात्र देखने को मिल रहा हैं।
आवास,पेंशन, पट्टा के लिए अभी तक अत्यधिक रूप से वंचित हैं मुसहर समाज ओ. डी. एफ के तहत मलिन बस्तियों को चैनित तो किया गया हैं लेकिन कुछ ही परिवार में शौचालय दिया गया हैं और अगर दिया भी गया हैं तो गुणवत्ता के परख पर ऐसा शौचालय हैं जो बनने के कुछ ही महीने में ध्वस्त हो चुका हैं।
आज इंद्रा आवास,पट्टा ,पेंशन तथा अन्य भी जनकल्याणकारी योजनाए जिले से लेके ब्लॉक तक दलालो के हाथ की कठपुतली बना हुआ हैं
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये गए योजनाओं का क्रियान्वयन जिले तक तो आ रहा लेकिन अस्थानीय प्रशासन के भ्रष्टाचार के चलते गरीबों तक नही पहुच पा रहा हैं जिसका हम सभी मुसहर समाज के लोग घोर विरोध प्रकट करते हैं।
आगे कहा कि आज कुबेरा भूआल पट्टी से लेकर जनपद के सभी मुसहर बाहुल्य, गरीब बाहुल्य क्षेत्रों में सीघ्र सरकारी योजनाओं का लाभ सत्त-प्रतिसत और शौचालय का निर्माण सीघ्र नही हुआ तो हम सभी मुसहर समाज के लोग जिले पर व्यापक आंदोलन करगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
चौपाल का संचालन चंदन पांडेय ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश,रामायन, कुमकुम,रामसिस,सुदामा,भुट्टी,गाजर,नरेश,अपची,लालती,चाँदपति, जिरिया,मनीषा, सुनैना,कांति आदि सैकड़ो मुसहर परिवार उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments