भाजपा नेता की छवि धूमिल करने वालों पर मुकदमा दर्जपुलिस ने चार विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा भदोही। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष दिलीप दुबे पुत्र धर्मध्वजा दुबे निवासी धौरहरा भदोही के सामाजिक एवं राजनैतिक छवि धूमिल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी।पुलिस को दिए गए तहरीर में दिलीप दुबे ने कहा कि व एक राजनीतिक व सामाजिक व्यक्ति हैं। सरकार द्वारा उनको अंगरक्षक (गनर) दिया गया है। जो सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं। आमजन की समस्याओं का हर संभव निदान भी कराते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समाजिक छवि से खिन्न होकर विपक्षी फेसबुक आईडी कमाल शेख व वाट्स एप ग्रुप मैसेंजर टाइम्स भदोही में जो टू कालर में चांद बाबू के नाम से है। जिसके द्वारा मेरे विरुद्ध अपमान जनक पोस्टर बनवाकर वितरित करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर चस्पा करा दिया गया। सोशल मीडिया पर भी अभद्र एवं अपमानजनक शब्दों का उल्लेख करते हुए मानहानि किए जाने का कुत्सित किया और जान से मारने का षड्यंत्र किया जा रहा है। आरोप लगाया कि विपक्षी पूर्वांचल के गाजीपुर के माफिया डान के इशारे पर अपराधिक कार्यों में संलिप्त रहता है। गंभीर अपराध कारित करना उसका पेशा है। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर फेसबुक आईडी कमाल शेख, वाट्स एप ग्रुप मैसेंजर टाइम्स भदोही टू कालर चांद बाबू व अन्य विपक्षी नाम अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा-500, 504, 120 बी व 66 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।ओबैदुल्ला असरीजिला संवाददाता भदोही
भाजपा नेता की छवि धूमिल करने वालों पर मुकदमा दर्जपुलिस ने चार विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा भदोही
RELATED ARTICLES