- टीबी मुक्त पंचायत के लिये जन जन की भागीदारी जरूरी-डीटीओ
-दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों की हुई संपन्न

आजाद पत्र
कुशीनगर।टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग डा सुरेश पटरिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार पड़रौना नगर में स्थित जिलाक्षयरोग कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण टीबी मुक्त पंचायत के लिये सम्पन्न हुआ। जिसमें पंचायत विभाग के जनपद के 14 ब्लाकों के एडीओ पंचायत एवं टीबी यूनिट के एसटीएस एवं एसटीएलएस उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित को सम्बोधित करते हुये डॉ0 श्रीकान्त नाथ त्रिपाठी जिला क्षयरोग अधिकारी कुशीनगर ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने की कवायद प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार शुरु हो गयी। जिसके तहत आप सभी को प्रशिक्षण के माध्यम से मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद आप सभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को जागरूक करने के साथ ही सभी ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि हम आप मिलकर जन जन के सहयोग से ही प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार कर सकते है।
डॉ0 दीपक चतुर्वेदी विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार,मास्टर ट्रेनर विशाल कुमार,जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। अब इन ट्रेनरों द्वारा अपने अपने ब्लॉक में ग्राम प्रधानों व क्षय रोगियों के घर के फैमिली केयर गिवर को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस ट्रेनिंग में मुख्य रूप से टीबी के लक्षण दो सप्ताह से अधिक खांसी आना ,खांसी के बलगम में खून आना,दो सप्ताह से अधिक बुखार का आना,वजन का कम होना,भूख नही लगना,रात में पसीना आना इत्यादि। टीबी मुक्त पंचायत में हर ग्राम के आबादी के अनुसार एक साल में 1000 की आबादी पे 30 संभावित टीबी रोगियों की जांच शामिल करना है।
इस दौरान डॉ धर्मेंद्र तिवारी,डॉ सुधीर तिवारीएडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, चंद्रिका प्रसाद,रामाशीष गौतम,अनवारुल हक,स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार मिश्र,राजीव राय,राकेश सोनकर,अमित राय,संजय द्विवेदी,शाहिद अंसारी,अमित श्रीवास्तव,नवीन मिश्र,अमित पांडेय,सत्येन्द्र पांडेय,रामप्रकाश गौतम,आलोक मिश्र,निशांत मिश्र,राकेश राव,धनजंय पांडेय,करन कुमार आदि उपस्थित रहे।