
संवाददाता मोनू भारती मऊ नाथ भंजन उत्तर प्रदेश
मऊ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट परिसर में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान जिले भर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे हैं । वही बताया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें गांव- मोहल्लो में सभासद और ग्राम प्रधानों के द्वारा योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक कर अभियान चलाया जाएगा। हालांकि महिलाओं को खासकर योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।