Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeगुजरातबहादुरगंज (गाज़ीपुर):आगामी पर्व हेतु उपजिलाधिकारी कासिमाबाद व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के साथ दुर्गापूजा...

बहादुरगंज (गाज़ीपुर):आगामी पर्व हेतु उपजिलाधिकारी कासिमाबाद व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के साथ दुर्गापूजा समिति व पीस कमेटी संग बैठक सम्पन्न

बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔आगामी पर्व दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा, भरत मिलाप व दीपावली को लेकर
उपजिलाधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम के नेतृत्व में सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ पीस कमेटी बहादुरगंज की एक आवश्यक बैठक आदर्श नगर पंचायत बहादुरगंज कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं कोई नया परंपरा लागू नहीं होगा, दुर्गा पंडालों पर बालू, ड्रम में पानी व सीसी कैमरा अवश्य लगवा लें,ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके, साथ ही साथ सभी दुर्गा पूजा समितियों के लोग मिलजुलकर आपसी सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें, वहीं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलिराम ने कहा कि यदि कोई धार्मिक मंच से अश्लील गानों, नारों, नृत्य किया तो उसके साथ कठोर से कठोर विधिक कार्यवाही होगी, अफवाहों पर ध्यान ना दें, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें यदि अराजक तत्व दिखाई दे पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें, वह सभी पंडालो पर साफ सफाई, दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन परंपरागत मार्गो पर साफ सफाई व बिजली, पानी के बारे में चर्चा किया गया। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रेयाज अहमद अंसारी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी बिजली, पानी, साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी, जबकि नौशाद अयान ने कहा कि नगर में मूर्ति ले जाने वाले मार्गों पर बिजली के तारों की हालत दयनीय है और वह पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं समय रहते हुए उसे परिवर्तन करने की आवश्यकता है जबकि दारा मद्धेशिया ने अनावश्यक रोस्टिंग पर चर्चा करते हुए उसे अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी एसपी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी, पुलिस चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार शुक्ला, अरविंद प्रजापति,धनंजय कुमार, मोहम्मद शोऐब,मनोज खरवार, नुरुल्लाह अंसारी,दारा मद्धेशिया, मनीष वर्मा,नौशाद अयान, सत्य प्रकाश बरनवाल, संतोष जायसवाल, अनिल राजभर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments