घोसी ,मऊ। तहसील सभागार में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन घोसी की बैठक तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमदुल्लाह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गत दिवस प्रयागराज में अधिवक्ता कृष्णकांत पाल उर्फ उमेश पाल की हुई निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ताओ ने शोक व्यक्त करते हुए पूरे दिन न्यायायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। शोक सभा उपरांत अधिवक्ताओ ने महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक 3 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार को सौंपा। जिसमे पूरे प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ता पर हुए हमले में दोषी लिप्त व्यक्तियों को दंडित करने व तहसील घोसी के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा एवं मेटल डिटेक्टर लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर तहसील बार के अध्यक्ष अहमदुल्लाह व मंत्री बृजेश कुमार पांडेय के साथ पूर्व अध्यक्ष शमशाद अहमद, वेद प्रकाश पांडेय, ओम प्रकाश वर्मा, अखिलेश सिंह, महमूद आलम, उमेश कुमार, जय प्रकाश यादव, अशोक चौहान, परशुराम यादव, शेख नदीम अख्तर, रामानंद सिंह, साहेब जाद, बृजेश राय, नागेंद्र चौहान, रमेश श्रीवास्तव, विपुल राय, राजेश कुमार आदि अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।