धुवार्जून ग्राम सभा विकास की ओर अग्रसर
देवकली/ गाजीपुर:- ग्रामीण के विकास के लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में विकास के लिए करोड़ बजट दिया जा रही है ,की ग्राम सभा में चारों तरफ विकास हो सके इसी क्रम में देवकली ब्लाक के धुवार्जुन ग्राम सभा की ग्राम प्रधान मंजू देवी तथा सचिव शैलेश कुमार के दिशा निर्देश में ग्राम सभा में विकास की चारों तरफ गंगा बह रही है जैसे इंटरलॉकिंग ,नाली, खडंजा, शौचालय, आवास, स्ट्रीट लाइट इत्यादि तमाम जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं।इसका गांव के लोगो को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।जब इसके संबंध में सचिव शैलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।