विवाहिता को मारपीट किया घायल, चार के खिलाफ मुकदमा
मिर्जामुराद। क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासिनी विवाहिता पूजा यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाई की पुरानी विवाद को लेकर शनिवार की शाम कहासुनी के बाद जेठ बबलू, जेठानी पिंकी व लालती देवी, राजकुमारी ने लाठी डंडे से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया।पुलिस ने विवाहिता के तहरीर पर शनिवार की रात जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज करते हुए।विवाहिता को दवा इलाज के लिए भेजा।