बिरहा कलाकारों ने गीतों से बांधी समां
मिर्जामुराद। खालिसपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान में रविवार की रात बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया।
गायक बुल्लू मस्ताना (बिहार) व गायिका अंशिका कुशवाहा (गाजीपुर) के बीच गीतों का जबरदस्त दौर चला।हास्य, वीर, करुण, वीभत्स, रौद्र, श्रृंगार रस से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर कलाकारों ने समां बांध दी।बिरहा प्रेमी दर्शको के तालियों की गड़गड़ाहट से देर रात तक पंडाल गूंजता रहा था।पंडाल में बिरहा सुनने वालों की भारी भीड़ जुटी रही।
आयोजनकर्ता उमेश उपाध्याय (पत्रकार) ने कलाकारों समेत अतिथियों का स्वागत किया।
आयोजन में कृष्णदेव उपाध्याय, रमेश सिंह, अवधेश मास्टर, प्रधान विजय कुमार गुप्ता, डॉ रामशिरोमणि पटेल, धनंजय, अशोक, राजू , राहुल, हिमांशु उपाध्याय, गोलू, महेंद्र, रत्नेश, रानू, राजकुमार राजभर, शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ (पत्रकार), अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ (पत्रकार) समेत अन्य ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।
