Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedजनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

जिलाधिकारी ने की उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु बैठक की समीक्षा।

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव पर एम‌ओयू हस्ताक्षरित करने वाले एवं उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों/निवेशकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया।

उपयुक्त उद्योग ने बताया कि औद्योगिक स्थान माधोपुर रसड़ा एवं मिनी औद्योगिक स्थान बनरही एवं जिगनी में 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के लिए उद्योग निदेशालय कानपुर से अभी कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है, इस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त को अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिए। उद्यम मे० फ्रेंड्स कंप्यूटर द्वारा शिक्षा विभाग, बलिया को 2018 में कंप्यूटर सप्लाई किया था जिसके 35 लाख रुपए के भुगतान मामले में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2023 24 में कुल 1174 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1111 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 63 आवेदन लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने उद्योग उपायुक्त को लंबित मामलों को जिले के एलबीएम से मिलकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

राजकीय औद्योगिक स्थान माधोपुर रसड़ा और मिनी औद्योगिक स्थान बनरही, बलिया में अकार्यरत भूखंडों के निरस्तीकरण मामले में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि सभी भूखंडों के भौतिक सत्यापन करके और निरस्तीकरण का परीक्षण कर सभी उद्यमियों के अलग-अलग साक्ष्य के साथ विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें ।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद और खादी ग्राम उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण वितरण की प्रगति को उपायुक्त उद्योग को जिले के एलबीएम के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए।

उद्यमी मित्र ने बताया कि जनपद स्तरीय इन्वेस्टर सबमिट 2023 में निवेश सारथी पोर्टल के द्वारा 78, निवेशकों द्वारा निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं, जिनमें से 21 इकाइयों द्वारा उद्योग (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) 2023 आयोजित होने तक स्थापित हो जाएंगे इससे लगभग 2000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन स्तर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में रोजगार सृजित करने के वाले उद्यमियों को शासन प्रशासन स्तर से हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा। बैठक मे जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उपायुक्त उद्योग मायाराम सहित जनपद के उद्यमी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments