
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन.वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
थाना कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 1वारण्टी अभियुक्त अभियुक्त सुरेश चन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 लोकनाथ चौधरी नि0 ग्राम जापलिंनगंज निकट बालेश्वर मंदिर थाना कोतवाली जनपद बलिया को चन्द्रशेखर उद्यान कलेक्ट्रेट परिसर के पूर्वी छोर के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।