Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedबांसडीह रोड व हल्दी पुलिस टीम ने आभूषण की सफाई करने के...

बांसडीह रोड व हल्दी पुलिस टीम ने आभूषण की सफाई करने के नाम पर गहने चोरी करने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तों किया गिरफ्तार।

कब्जे से आभूषण बिक्री संबंधी 7000 रूपये नकद बरामद

बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह शिव नरायन वैस के सफल पर्यवेक्षण में थाना बासडीह रोड व हल्दी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांकः09.10.2023 को कौशल्या देवी पत्नी सुग्रीव सिंह निवासी रोहुआ थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 27.09.2023 को समय करीब 01:30 दिन मे दो व्यक्ति आये और गहना साफ करने की बात बताये तथा कुछ गहने साफ करके दिखाया भी तब मैं अपना कान की बाली एक जीउतीया व एक मंगल सूत्र तथा अपनी बहू बबीता की कान की बाली एक छोटा मंगल सूत्र व दो जीउतीया साफ करने के दिया किसी काम से मैं घर के अन्दर चली गयी इतने में ही दोनों व्यक्ति मेरा गहना चोरी करके भाग गयें। वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 223/2023 धारा 379 भादवि0 का पंजीकृत कर अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 10.10.2023 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 मुन्ना राम मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्तों में से 02 नफर अभियुक्तगणों 1. जितेन्द्र शाह पुत्र लालबहादुर शाह निवासी ग्राम लालपट्टी थाना पिपरा जिला सुपौल बिहार तथा 2. कुन्दन कुमार पुत्र रामदेव प्रसाद निवासी ग्राम रहटा थाना कुमारखण्ड जिला मधेपुरा बिहार को मुखबिर की सूचना पर बिगही सोनवानी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । जिनकी नियमानुसार तलाशी में अभियुक्तगणों के कब्जे से 7000 रूपये जो गहने बेचने पर प्राप्त हुये थे, व 02 अदद मोबाईल तथा गहना व बर्तन साफ करने का सामान मय दो बैग बरामद किया गया ।

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है जिसमें कुल 04 लोग हैं जिसमें से दो लोग रेकी कर मौका मुआयना करते है उसके बाद हम लोग वहाँ जाकर सफाई करने के बहाने गहना चुरा कर भाग जाते है । उस दिन ग्राम रोहुआ में जिस महिला के घर से हम लोगो ने चोरी किया था उसके घर पर पहले ही मेरे गैंग के सदस्य ब्रह्मनन्द कुमार व अरुण कुमार शाह ने रेकी किया था उसके बाद हम लोग वहाँ गहना सफाई करने के बहाने गये और गहना चोरी करके भाग गये थे । हम सभी लोग गहनों को बिहार में किसी भी दुकान पर कम दामों पर बेचकर पैसा आपस में बाँट लेते है, यही हम लोगो का धन्धा है बेचे हुए पैसो से अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।

अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही थी कि थानाध्यक्ष हल्दी द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गिरोह से संबंधित अन्य 02 नफर अभियुक्तगणों 01. ब्रह्मनन्द कुमार पुत्र मनोज शाह निवासी वार्ड नं0 02 जदिया बाजार थाना जदिया जिला सुपौल बिहार व 02. अरुण कुमार शाह पुत्र भरत प्रसाद साह निवासी वार्ड नं0 12 मचहा पोस्ट कुशहा थाना तिरवेणीगंज जिला सुपौल बिहार को अवैध कट्टा कारतूस मय गहने साफ करने की सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments