
फेफना बलिया। सच्चाई को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करना ही सच्ची पत्रकारिता है। तमाम दबावो के बावजूद भी सच्ची पत्रकारिता करना काफी दुरूह है। सच को आमजन तक पहुंचाना पत्रकार का कर्तव्य होना चाहिए।
उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर वीर लोरिक स्टेडियम बलेजी, फेफना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने व्यक्त किया। कहा कि पत्रकारों को समाज हित में अपनी कलम चलानी चाहिए। हमेशा यह ध्यान रखें कि आपके द्वारा प्रकाशित खबर का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजयपति दिवेदी ने कहा कि लोगो के सुख दुख में शामिल होना मनुष्य के चरित्र को निखरता है। मनुष्य के जन्म से लेकर अंतिम समय तक सहायता के लिए डाक्टर का हाथ उठा रहता है। शैलेश चौधरी पप्पू ने कहा कि उमाशंकर चौधरी के मार्गदर्शन में कितने लोगो का भला हुआ, लेकिन उन्होंने किसी से कोई अपेक्षा नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने उमाशंकर चौधरी के व्यक्तित्व एव कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। लोकगीत गायक रामभरोसा यादव ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगो की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर डॉ. भोला प्रसाद सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह, बृजभूषण उपाध्याय, प्रदीप राय, ब्लॉक प्रमुख वंशीधर यादव, वीरलाल यादव, हरिद्वार राय, बसंत पांडे, कृष्णमुरारी पांडे, नवीन कुमार गुप्ता, गुप्तेश्वर पाठक, अजय यादव, वीरबहादूर सिंह, अरविंद तिवारी, श्याम प्रकाश शर्मा, हसन खां, नित्यानंद सिंह, कैलाश पति सिंह, अनिल सिंह, शशि सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुधीर कुमार सिंह तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। सभी का आभार अमरजीत ने प्रकट किया।