कालीन का निर्माण, ऊल व सूत तमाम चीजों को छात्रों ने सीखा
भदोही। सनबीम स्कूल भदोही के छात्रों का एक दल बुधवार को काका ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की कालीन कंपनी में भ्रमण के लिए पहुंचा। जहां पर उनके द्वारा कालीन के निर्माण आदि प्रक्रियाओं की जानकारी ली गई।
इस दौरान स्कूल का दल जिसमें काफी संख्या में छात्र शामिल रहे। काका ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कालीन कंपनी में पहुंचकर काका समूह के अध्यक्ष यादवेंद्र राय काका से मुलाकात की। छात्रों कालीन कंपनी का अवलोकन किया। उनके द्वारा कालीन उत्पादन, संपूर्ण प्रसंस्करण सामग्री मिश्रण, सूत कताई, सूत रंगाई, बुनाई, कालीन खींचना, कालीन लेटेक्सिंग और परिष्करण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई। कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही साथ काका समूह के अध्यक्ष यादवेंद्र राय काका ने छात्रों को कालीन कारोबार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कालीन 100 फीसदी निर्यात परक उत्पाद है। जो दुनिया के तमाम देशों में निर्यात किया जाता है। भारतीय कालीन उद्योग का भदोही, मिर्जापुर व वाराणसी हब है। भारत से विदेशों में निर्यात होने वाले कालीनों का 60 फीसदी हिस्सेदारी इसी कालीन परिक्षेत्र की है। कालीन पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है। इससे पूर्व काका समूह के अध्यक्ष यादवेंद्र राय काका ने छात्रों के दल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए काफी खुश करने वाली है।