एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुचे समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण
फतेहपुर(आज़ाद पत्र):- एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने जिल के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लडने को लेकर उन्होंने कहा की ऐसा कोई इरादा नहीं है मैं कन्नौज से विधायक हूं कन्नौज की सेवा करना चाहता हूं बाकी यह चर्चा मीडिया का है इसमें ऐसा कोई गहराई इसमें नहीं है। वहीं उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में एएमयू के छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर हुए मुकदमे पर कहा की जो इजराइल में हो रहा है।
आतंकवादी हमला किया है वह जाहिर सी बात है गलत हैं प्रधानमंत्री ने इसका पूरा समर्थन इजराइल को दिया है भारत में हो यह यूपी में कोई आतंकवादी संगठन हमास जैसे आतंकवादी संगठन का समर्थन करता है तो वह राष्ट्र विरोधी हैं उनके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए जो पुलिस ने शुरू की है मुझे विश्वास है की और कठोर कार्रवाई की जाएगी ऐसे बहुत कम लोग हैं ऐसे लोगों का दंडित होना जरूरी है ज्यादातर लोग राष्ट्र भक्त हैं हमारे साथ हैं, लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन चंद लोग हैं उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
वहीं उन्होंने राहुल द्वारा जातिय जनगणना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की समाज को बांटने के लिए और तोड़ने के लिए किया जा रहा है अगर बात करें अनुसूचित जाति व जनजाति के आकड़े सेंसस मे हमारे पास उपलब्ध है यदि बात ओबीसी की जाए तो कम्प्लेकस का विषय उसमे कमेलियार का विषय है उपजातियां का विषय है धर्म का विषय है तो इन सब चीजों से कोई लाभ नहीं होने वाला है इसमें केवल आपस मे एक दूसरे का बाटने का रास्ता खोलेगा,भारतीय जनता पार्टी जोड़ने का काम करती है सबका साथ सबका विकास के बात की जाए तो जाति धर्म क्या है सबका विकास हो रहा है।