करईल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज,16टीमों के बीच क्रिकेट का संग्राम शुरू।
श्रीपुर (भावरकोल)। श्रीपुर के मोलाबागी मैदान में रविवार से T 10 क्रिकेट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजना जय मां काली क्रिक्रेट क्लब श्रीपुर ने किया हैं जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में भदौरा ने करकटपुर को 23 रनो से हरा कर अपना शानदार आगाज किया।
टॉस जीत कर भदौरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवरों में 113 बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी करकटपुर की पूरी टीम 90 रनों पर सिमट गई। भदौरा के बैटर जयभगवान को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि नौशाद अंसारी (ग्राम प्रधान, मुरेरा बुजुर्ग) टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। नौशाद अंसारी ने कहा की ऐसे आयोजनों से युवाओं के प्रतिभा में निखार आएगा जो आगे चल कर बड़े टूर्नामेंटों में अपने प्रतीभा का अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव, क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होने ऐसे आयोजन के आयोजको का विशेष धन्यवाद किया। जय मां काली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष छोटू राय ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी के 2100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा उपविजेता टीम को 1100 रूपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर जय मां काली क्रिक्रेट क्लब से आशुतोष राय (बेवस्थापक), सुधीर राय, जितेंद्र, पूड़ी राजभर, विकास राय, संदीप राय, प्रमोद राय, सरवन तथा भारी संख्या में दर्शक मौजुद थे।

