Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedतीन चोर चोरी की छह बाइक के साथ गिरफ्तार।

तीन चोर चोरी की छह बाइक के साथ गिरफ्तार।

सिंहपुर चट्टी के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। मंगलवार की देर शाम फेफना पुलिस ने सिंहपुर चट्टी के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया। वही चोरों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। जिसका खुलासा मंगलवार की सुबह किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार फेफना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर, चोरी की बाइक लेकर बिहार की तरफ बेचने जाने वाले है जो रसड़ा की तरफ से आ रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए फेफना पुलिस सिंहपुर चट्टी हनुमान मंदिर के पास वाहन चेकिंग करने लगी। थोड़ी देर में तीन से तीन व्यक्ति रसड़ा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस ने टार्च की रोशनी से रूकने का ईशारा किया। लेकिन वह भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम व पता क्रमशः सूरज राजभर पुत्र देवशरण राजभर निवासी सिंहाचौर खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया, मुकेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी सिंहाचौर कला थाना गड़वार जनपद बलिया तथा विवेक राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी निकासी थाना नगरा जनपद बलिया बताया। जिनके कब्जे से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई। अभियुक्तों ने बताया कि सभी गाड़ियाँ चोरी की है, जिनको हम लोग एक साथ मिलकर जनपद बलिया के भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराया है। हम लोगों ने चोरी की कुछ और बाइक सिंहाचौर कोल्ड स्टोर के खंडहर में बेचने के लिए छिपाकर रखा है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने सिंहाचौर कोल्ड स्टोर के खंडहर से तीन बाइक को बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि श्रीराम अचल यादव, उनि शिवनरायन यादव, हेका जयकिशुन पाल, कांस्टेबल गुलाबचन्द यादव, का विश्वदीप सिंह, का अमरेन्द्र यादव, का मनेन्द्र यादव आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments