शाहबाद। नई बाजार बस्ती से हुई ई रिक्शा चंद घंटे में मिल गई जिसके बाद ई रिक्शा चालक के चेहरे पर संतोष का भाव आया।
मंगलवार नई बाजार बस्ती से सुबह चार बजे घर के बाहर से गायब हुई ई रिक्शा चंद घंटे बात जंगल में मिल गई, जिसके बाद ई रिक्शा चालक ने राहत की सांस ली। उधर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
