Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedमुहब्बत मे नाकाम युवक ने खायी सल्फास की गोली, मिला मौत।

मुहब्बत मे नाकाम युवक ने खायी सल्फास की गोली, मिला मौत।

रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के बेरहना सब्बलपुर सिलहटा गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे प्रेम (मुहब्बत) में नाकाम से पारिवारिक विवाद के बीच युवक विजय राजभर (18) पुत्र बिहारी राजभर निवासी बेरहना सब्बलपुर सिलहटा ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार विजय राजभर का किसी लड़की से कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर घर में कुछ दिनों से उहके चलथे विवाद भी और बढ़ गया था। लड़की के प्रेम में दिवाना उसक लिए हमेशा चाह व घर के स्वजनों के विवाद से आहत, दुखी विजय ने सुबह घर की कोठरी में जाकर सल्फास खा लिया। स्वजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी।आनन-फानन में उसे रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जूट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments