मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी जं० स्टेशन का किया निरीक्षण
विकास कार्यों से हुए अवगत
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जं स्टेशन पर वर्तमान में चल रहे विकासशील कार्यों एवं रेल परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मनीष थपल्याल का मंडल के वाराणसी जं० स्टेशन पर आगमन हुआ | इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने अन्य अधिकारियों एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन पर कार्यान्वित यार्ड री-मॉडलिंग के कार्य सहित अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया एवं समस्त कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा इनकी समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये I

उन्होंने इन समस्त कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के उचित मानकों के आधार पर संपन्न करने की बात पर विशेष बल दिया I अपने इस निरीक्षण के तहत उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ इन कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक बिन्दुओं पर वार्ता करते हुए इस विषय में अपने दिशा-निर्देश पारित किये I