Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedमऊ के प्रकाश हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में 10 से अधिक युवाओं...

मऊ के प्रकाश हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में 10 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान, रक्त दाताओं ने अन्य लोगों को किया जागरूक

मऊ नगर क्षेत्र स्थित प्रकाश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में युवाओं ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन। रविवार को युवाओं द्वारा प्रकाश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया है। रक्तदान शिविर की शुरूआत विभिन्न समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।

आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। क्योंकि यह एक महादान है। हमारे रक्त से अगर किसी दूसरे की जान बचे और उसके परिवार में खुशियां लौटे, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो रहे हैं। बढ़-चढ़कर रक्तदान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

सुनील यादव ने बताया कि पहले लोगों के बीच रक्तदान को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां थी। लोग सोचते थे कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोग जागरूक हो चुके हैं। लोगों को अब यह पता चल गया है कि रक्तदान करने से कई बीमारियों को मात दिया जा सकता है। एक व्यक्ति के रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

प्रकाश अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान करने के लिए युवा अपनी स्वेच्छा से पहुंचकर रक्तदान किए हैं। जिसमें सुनील यादव, अतुल, आलोक गुप्ता, आयुष, राजवीर, आशीष, रुदल, सलमान, ऋषि शुक्ला, गौरव सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए। इन युवाओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सभी काे कराना चाहिए। रक्तदान करने के बाद एक सुखद अनुभूति होती है। इसके साथ-साथ उनलोगों ने कहा कि कभी रक्त की जरूरत होगी तो वे लोग इसके लिए हमेशा तैयार हैं।

युवाओं को जागरुक करते हुए रक्त दाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से कई फायदा होता है। 18 साल से लेकर 60 साल तक के कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकते है, लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य मानको को पूरा करना होगा। अगर कोई किसी बीमारी से ग्रसित है और कोई दवा ले रहे हो तो वैसे लोगों को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरा कम होता है। रक्तदान के बाद शरीर खून को पूरा करने के काम में लग जाता है। इससे शरीर की कोशिकाएं ज्यादा लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए प्रेरित होती हैं। एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इसलिए खासकर युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments