
आजाद पत्र
कुशीनगर।मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत शक्ति दीदी की पुलिस टीम ने नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार की सुबह पहुंची। जहां मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया गया और महिला सशक्तिकरण, महिला स्वालंबन, महिला अपराध और बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। अपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता पड़ने पर डायल 1090 और 112 पर मिलने वाली पुलिस की सहायता व सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।
महिला कांस्टेबल पूजा तिवारी ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए छात्राएं 1090 व डायल 112 में से किसी एक नंबर पर फोन करके मदद ले सकती हैं। उन्होंने नारी सशक्तिकरण, महिला अपराध, पुलिस सहायता और साइबर क्राइम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की। आगे उन्होंने कहा कि बालिकाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या है या कोई परेशान करता है तो वह 1090 व 112 से मदद ले सकती हैं। 10 मिनट के अंदर ही पुलिस आप तक पहुंचकर सहायता करेगी। इसके साथ सभी छात्राएं अपने परिवार, गांव और घर के लोगों को भी इस बारे में बताएं। जितने ज्यादा लोग जागरूक होंगे उतना ही अपराध पर अंकुश लगेगा। सार्वजनिक स्थल या अन्य कहीं कोई हिंसा होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इस दौरान एसआई रामनरेश यादव, कास्टेबल अनिल यादव, ज्योति भारती सहित विद्यालय की सभी छात्राये और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।