पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार पांचवें दिन किया बरामद
दोहरीघाट। विगत कुछ दिन पहले पाउस में बिहार के छपरा जनपद यीशुवापार थाना के पिपरहीया निवासी जयराम तिवारी कि गेहूं के खेत में लाश मिली थीं। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के कड़े निर्देश के चलते थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा, एसआई केशव प्रसाद यादव के गहन जांच-पड़ताल के चलते पांचवें दिन ससुर का हत्यारा दमाद को पुलिस ने पाऊस गांव से रविवार को प्रातः घर से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया।तथा हत्या के समय पहने कपड़े जिस पर खून की दागी थी, उसको भी बरामद किया। पुलिस पांचवें दिन हत्या का खुलासा करते हुए जयराम तिवारी के दमाद नर्देवेश तिवारी ग्राम पाउस को गिरफ्तार कर संबंधित मुकदमा में चालान किया। उक्त घटना की रिपोर्ट थाने में मृतक की पुत्री ममता देवी ने प्राथमिक दर्ज कराई थी।