एशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन के लिए राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एशियन गेम्स में भारत के अब तक के सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से समस्त देशवासी गौरवान्वित हैं। एशियन गेम्स 2023 में देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से इतिहास रचते हुए अब तक के सर्वाधिक 107 पदक अर्जित किए हैं। भारतीय एथलीटों ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए ; इसके साथ मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर पहुँच गया और भारत सर्वाधिक 100 से अधिक पदक हासिल करने वाले प्रथम चार देशों में शामिल हो गया है। राज्यपाल ने एशियन गेम्स 2023 में पदक हासिल करने वाली महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विशेष सराहना करते हुए उन्हें देश की महिलाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया है।