Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedहजारों लोगो ने किया बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का हुआ...

हजारों लोगो ने किया बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का हुआ शुभारंभ।

बलिया। उभाव से बजरंग दल द्वारा चलने वाली 10 दिवसीय भव्य शौर्य जागरण यात्रा बंशी बाजार, सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए जापलिनगंज पहुंची I मार्ग में कई स्थानों पर रथ का भव्य पूजन अर्चन एवं स्वागत किया गया I इसके पश्चात जापलिनगंज, दुर्गा मंदिर पर विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, जिले के सभी महावीरी झंडा अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, कई विद्यालयों के अध्यापकगण एवं जिले के हजारो जनमानस उपस्थित रहे I
विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ क्षेत्र के सह- गौ रक्षा प्रमुख मधुराम जी ने कहा कि हिन्दू समाज को अब राम बनने का समय आ गया है I भारत का हर एक व्यक्ति राम हैं और अब राम जी कि तरह संस्कारों के साथ साथ अधर्मीयों का नाश करना भी है I उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सहिष्णु नहीं बल्कि गलत कार्यो का विरोध करना चाहिए I
विश्व हिन्दू परिषद, बलिया के जिलाध्यक्ष श्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि ये शौर्य जागरण यात्रा भगवान श्री राम के विराट मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली है जिसका मूल उद्देश्य भारत में पुनः रामराज्य की स्थापना एवं स्नातक संस्कृति को पुनः जागृत करना हैं I श्री चौबे ने कहा कि बजरंग दल सदा से सेवा, सुरक्षा और संस्कार के पथ पर चला है और हिन्दू संस्कृति एवं गौ माता कि रक्षा के लिए आधी रात को भी तत्पर रहकर गौ तस्करों को पकड़ता हैं I
बजरंग दल के प्रांत संयोजक पूर्णेदु जी ने कहा कि बजरंग दल अपनी स्थापना से ही राम काज में लगा है और राम जी के कार्य के लिए अपने जीवन को समर्पित किया गया I यह बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा हिन्दुओं को पुनः उनके धर्म के प्रति तत्पर रहकर राम राज्य की स्थापना करनी हैं I
अयोध्या के पूज्य संत भरत दास जी महाराज ने हिन्दुओं को उनकी मूल संस्कृति का परिचय कराया I
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के प्रांत मंत्री नागेंद्र जी, प्रांत सह संयोजक एवं इस यात्रा के प्रमुख दुर्गेश प्रताप राव एवं प्रांत के सभी सदस्यों का स्वागत बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, बलिया के पदाधिकारियों द्वारा भव्यता के साथ किया गया I
उक्त कार्यक्रम में जिला मंत्री भानू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा जी, श्याम जी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज जी, जिला सह मंत्री जितेंद्र ठाकुर और संजीव दुबे, जिला सह संयोजक राजू पटेल, सौमित्र पाण्डेय, श्रवण जी, संजेश जी, आशीष जी, अवनीन्द्र जी, विवेकानंद पाण्डेय, मोहित जी, अरुण सिंह, रितेश मौर्य, संदीप जी, शुभम, शिवम जी, दीपक जी आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments