पहले दिन की अपेक्षा ठीक चल रहा है फेयर- संजय गुप्ता
कालीन निर्यातक संजय गुप्ता कालीन मेले से दिखें खुश
भदोही। कालीन मेले में पहले दिन रविवार को काफी संख्या में विदेशी आयातक दिखें। जो ग्लोबल ओवरसीज के स्टाल पर पहुंचकर कंपनी के पार्टनर संजय गुप्ता से पूछताछ की।
इस अवसर पर ग्लोबल ओवरसीज के स्टाल पर विदेशी आयातक पूछताछ करते हुए दिखाई दिए। संजय गुप्ता ने बताया कि आज फेयर का पहला दिन है। उम्मीद है की शेष बचे तीन दिन में काफी संख्या में विदेशी खरीदार मेले में आएंगे। वहीं स्टालों पर निर्यातकों द्वारा नए-नए प्रयोग कर तैयार किए गए डिजाइनों के कार्पेट को देख मोहित होंगे। कहा जिज़ हिसाब से पहले ही दिन विदेशी आयातकों की आमद हुई है ऐसा लगता है कि बचे हुए शेष दिन में काफी खरीदार आएंगे और इंक्वायरी कर निर्यात आर्डर मिलने की संभावना है।
ओबैदुल्ला असरी
जिला संवाददाता भदोही