डाला(सोनभद्र) क्षेत्र के बाड़ी स्थित ओबरा विधानसभा कार्यालय समेत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ रविवार को सुना।
अलग-अलग स्थानों पर क्षेत्र के पदाधिकारियों समेत सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में मन की बात सुना गया।ओबरा विधानसभा कार्यालय पर चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी मंडल महामंत्री बबलू निषाद के नेतृत्व में मन की बात को सुना गया।प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम पर सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का इसे अद्भुत प्लेटफार्म बना दिया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया और ई संजीवनी ऐप की भी चर्चा की उन्होंने कहा कि इस ऐप से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं भारत के लोगों ने तकनीकी को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है यह इसका जीता जागता उदाहरण है।इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष गीता माली समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
RELATED ARTICLES