हर वर्ष कालीन मेले में आकर्षक का केंद्र बनता है ओएसी रग्स द्वारा बनाये गए कालीन
युवा कालीन निर्यातक मो.अरफा नसीम अंसारी, अफशां नसीम अंसारी व इफराह नसीम अंसारी के फोटोग्राफी की शौक ने कालीन पर उकेर दिया ताज महल
भदोही। भदोही में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले की शुरुआत शनिवार हो गई है। जहां पर भदोही के कालीन निर्यातक युवा मो.अरफा नसीम अंसारी, अफशां नसीम अंसारी व इफराह नसीम अंसारी द्वारा कुछ अलग किस्म के कालीनों को तैयार कर स्टाल पर उन कालीनों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उनके द्वारा पिछले वर्ष कालीन में विश्व में प्रसिद्ध लंदन व लद्दाख को अपने कालीन पर उकेरा गया था। इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध दुनिया का आठवां अजूबा में एक ताज महल को उकेरा गया जो विदेशी आयातकों को लुभा रहा है।
मो.अरफा नसीम अंसारी, अफशां नसीम अंसारी व इफराह नसीम अंसारी फोटोग्राफी के काफी शौकीन है। जो तस्वीरें उन्हें बहुत अच्छी लगती हैं। उसको वे कालीन पर उकेरवाने का काम करते हैं। उनके द्वारा इसके पूर्व कालीन मेले के लिए उन्होंने बनारस के गंगा घाट व ताज महल को अपने कालीन पर उकेरा था। जिसको मेले में आए विदेशी आयातकों ने खूब सराहा था। इस बार ताज महल जो आयातकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इस कालीन को हैंड काटेज, हैंड स्पन ऊल से 14-14 क्वालिटी में तैयार कराया गया है। जिसको कालीन पर उकेरने के लिए बुनकरों को 5 माह का समय लग गया। इन युवा कालीन निर्यातकों की नई सोच ने कालीन कारोबार को नया आयाम दिया है। जो दूसरे निर्यातकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी हैं। ताज महल को बड़े ही खुबसूरती के साथ उन्होंने कालीन पर उकेरा है। वह काफी लाजवाब व काबिले तारीफ है। वह कालीन विदेशी आयातकों को लुभाने में कामयाब दिख रहा है।
ओबैदुल्ला असरी
जिला संवाददाता भदोही