Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशकल्याण करोति और चिल्ड्रन वेलफेयर का फ्री कैंप

कल्याण करोति और चिल्ड्रन वेलफेयर का फ्री कैंप

Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा जिला कारागार मथुरा में कल्याण करोति संस्था के तत्वाधान में डॉ याग्निक नादिर श्री सात्विक उपाध्याय श्री राजीव मिश्रा श्री सिद्धार्थ डॉ पुष्पेंद्र श्री आरके वर्मा तान्या व श्री धीरज ओझा के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में चलित वेन  में स्थापित आधुनिक मशीनों के माध्यम से 237 बंदियों की आंखों की जांच वह आवश्यक दवाएं तथा 115 बंदिओ को निशुल्क चश्मा वितरित किए गए उक्त के अतिरिक्त चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी मथुरा की अध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा व सदस्य श्री विवेक उपाध्याय अंजू गौतम प्रिया त्यागी रचना शर्मा शालिनी शर्मा सविता कुलश्रेष्ठ आराधना कुलश्रेष्ठ रेखा शर्मा ममता कुलश्रेष्ठ के द्वारा कारागार में निरुद्ध 78 महिला बंदिओ को एक-एक साड़ी सूट वह महिला बंदिओ के साथ रह रहे छोटे बच्चों को बिस्किट तथा 20 ऐसी महिला बंदी जिनकी मुलाकात नहीं आती है उन्हें एक-एक अतिरिक्त साड़ी भेंट की गई कारागार प्रशासन द्वारा उक्त हेतु दोनों संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया उक्त अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार चिकित्साअधिकारी डॉक्टर उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उत्पल सरकार जेलर श्री महाप्रकाश सिंह उप जेलर सुश्री करूणेश कुमारी शिवानी देवी अनूप कुमार फार्मासिस्ट श्री सुभाष चंद्र द्विवेदी लेखाकार श्री सीएम तिवारी वह अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments