Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा। दिल्ली के दो बडे बदमाश मथुरा में गिरफ्तार हुए हैं। दोनों शातिर अपराधियों की लम्बी चौडी आपराधिक हिस्ट्री है। गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश इकरार पर 36 जबकि इमरान पर 12 संगीन मामले हैं दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मामले थाना लक्ष्मी नगर जनपद ईस्ट दिल्ली में दर्ज हुए हैं। इनके कब्जे से चोरी के छह लैपटॉप, आठ लैपटॉप चार्जर, 11 मोबाइल व एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किये हैं। थाना नौहझील पुलिस के मुताबिक इकरार उर्फ रोहन उर्फ सलमान पुत्र महबूब अली निवासी रमेश पार्क लक्ष्मीनगर थाना लक्ष्मीनगर ईस्ट दिल्ली तथा इमरान पुत्र जुबेर खां लक्ष्मीनगर थाना लक्ष्मीनगर ईस्ट दिल्ली यमुनाएक्सप्रेस वे बाजनाकट पुल के ऊपर नोयडा टू आगरा साइड थाना नौहझील जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बाजना कट थाना नौहझील दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी नानकपुर थाना नौहझील प्रवेश कुमार, चौकी प्रभारी यमुनापुल थाना नौहझील आदेश कुमार आदि थे।