Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में तहसील महावन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 35 शिकायतें राजस्व विभाग एवं 29 शिकायत पुलिस विभाग व अन्य विभाग से सम्बन्धित थीं। मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष मीना जी द्वारा मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी महावन, खण्ड विकास अधिकारी बलदेव ऋषिपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी महावन तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनता से प्राप्त समस्त जन शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।