रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार जनपद के विकासखंड हरगांव कार्यालय पर दिनांक 27 फरवरी 2023 एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय खैराबाद पर दिनांक 28 फरवरी 2023 को होने वाले रोजगार मेला को कतिपय कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि माह फरवरी 2023 में खण्ड विकास कार्यालय स्तर पर जिला सेवायोजन कार्यालय, सीतापुर के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था।
विधान सभा सत्र गतिमान होने के कारण विधायक गण द्वारा प्रतिभाग करने में असमर्थता व्यक्त की गयी है। अतः दिनांक 27फरवरी 2023 को खण्ड विकास कार्यालय हरगॉव एवं दिनांक 28फरवरी 2023 को खण्ड विकास कार्यालय खैराबाद सीतापुर में रोजगार मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।