
आजाद पत्र
कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07.10.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 369/2023 धारा 498ए/323/506/342/376 भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत मुकदमा मे इकबाल पुत्र वकील साकिन लक्ष्मीपुर अंसारी टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर वांछित अभियुक्त थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया उक्त गिरफ्तारी टीम मे प्र० नि०अतुल् कुमार श्रीवास्तव,उ०नि०अलोक सिंह,नवनीत कुमार सिंह,का०धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।