
आजाद पत्र
कुशीनगर।अपराध पर अंकुश लगाने हेतु वांछित/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने के क्रम में नेबुआ नौरंगिया पुलिस दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित एक महिला व दो पुरुषों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
आरोपी सन्दीप गुप्ता, विन्धयाचल गुप्ता व एक महिला निवासीगण पिपरा बुजुर्ग जो दहेज हत्या के मुकदमे मे वांछित थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया।उक्त गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ उ0नि0कपिलदेव सिंह, का0अनिल यादव,म0 का 0 काजल शुक्ला व पूजा तिवारी आदि शामिल रही।