रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में गत दिनों हुए प्रेम प्रसंग में तौशीफ हत्या कांड के दो नामजद अभियुक्तों को हरगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश पर गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं मे सम्बन्धित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बरोसा मे गत दिनों प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी तौशीफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।सभी अपराधी फरार चल रहे थे।हरगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के कुशल निर्देशन में थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने उपनिरीक्षक प्रदीप पाण्डेय व हमराही आरक्षियों शुभम तोमर,शुभम शर्मा व विपिन कुमार के साथ फरार व वांछित दो अभियुक्तों मुनीश पुत्र बादुल्ला खां व तौहीद पुत्र मुनीश निवासी ग्राम बरोसा थाना हरगांव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक अदद देशी असलहा 315 बोर बरामद कर उन्हें मुअसं 92/23धारा 147 148,149 302,आईपीसी व 25ए (1बी)आर्म्स एक्ट में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।