डीएम ने किया हेलीपैड स्थल का निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश
कार्पेट एक्सपो मार्ट में पहुंचकर उन्होंने लिया तैयारियों का जायजा
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी शुक्रवार को अधिकारियों के साथ भदोही नगर के अभयनपुर के भिखारीपुर मैदान में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा हेली पैड स्थल का निरीक्षण किया गया। डीएम ने वहां पर हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी गौरांग राठी कार्पेट एक्सपो मार्ट में पहुंचे। जहां पर हो रही तैयारियों का उनके द्वारा जायजा लिया गया। जहां पर 8 अक्टूबर से कालीन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। कालीन मेले का उनके द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कालीन मेले का उद्घाटन कर लगने वाले मेले का अवलोकन करेंगे। साथ ही वें कालीन मेले में स्टाल लगाने वाले निर्यातकों से संवाद कर कारोबार के बारे में जानकारी लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बुनकरों से भी संवाद करेंगे। उसके बाद सीएम वहां पर निर्यातकों को संबोधित भी करेंगे। सभी आयोजनों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर जायजा लिया।
सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, एसडीएम शिवप्रकाश यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जानू राम, एक्सईएन विद्युत अभिषेक सिंह यादव,
सीईपीसी के सीओए सदस्य हाजी वासिफ अंसारी, असलम महबूब, सूर्यमणि तिवारी, कुंवर शमीम अंसारी इम्तियाज अहमद व अनिल कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।