
आजाद पत्र
कुशीनगर।आईजी जोन गोरखपुर मंडल गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल कुमार जायसवाल के पर्यवेक्षण में पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष जटहा बाजार राजकुमार बरवार के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत विक्रम राय उपनिरीक्षक इन्दभान कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल अरविंद यादव कांस्टेबल तिवारी एवं मय हमराह पुलिसकर्मियों ने पड़री चौराहे के सड़क के दोनों पटरियों पर दुकानदारों द्वारा फल की दुकान सब्जी की दुकान राहगीरों द्वारा वाहन खड़ा करके रास्ते को सकरा करअतिक्रमण को लेकर एक विशेष अभियान चलाकर हटवाया गया । थानाध्यक्ष श्री बरवार ने दुकानदारों को बताया गया कि सड़क के पटरी पर किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं लगेगी । नहीं सड़क के पटरी पर अनावश्यक दो पहिया/ चार पहिया वाहन खड़ा किया जाएगा । अगर ऐसा करते हुए कोई व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर चालान किया जाएगा । रास्ते पर अतिक्रमण होने से आए दिन दुर्घटना होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती हैं । इस सराहनीय कार्य को देखते हुए बुद्धिजीवियों ने थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार की प्रशंसा की ।