होली में हुडदंग करने वाले जाएंगे जेल,

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।आज लगभग तीन बजे जनपद हरगांव थाना प्रांगण मे होली को लेकर हरगांव थाना क्षेत्र के प्रधानों और नगर पंचायत हरगांव के निवर्तमान अध्यक्ष गफ्फार खां, समेत गणमान्य नागरिकगण की उपस्थित में पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर राजू साव एवं उप जिला अधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव और थाना प्रभारी हरगांव भानू प्रताप सिंह ने बैठक कर विचार विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव ने की। तथा बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित प्रधान व नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष गफ्फार खां ने होली जलाने व खेलने को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इन्कार किया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बैठक मे कहा कि होली जलाये व खेले किन्तु शराब पीकर हुडदंग किया तो सीधे हवालात जायेंगे साथ ही प्रधानों को बताया कि उनके क्षेत्र मे कच्ची शराब न बने न बिके अगर कही से कोई बात हुई तो सम्बन्धित प्रधान जिम्मेदार होगा। उप जिला अधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव ने रंग के पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को कहा शान्ति पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाएं कोई हुड़दंग न करें।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरगांव संजय जायसवाल, असलम अंसारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी (बल्लू)प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र मिश्र (बच्चा)सरदार हरभजन सिंह, सुमित शुक्ल,विनोद कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत हरगांव के सभासद लोग उपस्थित थे।

Latest Articles