Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशअनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध औचक जांच का आयोजन

अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध औचक जांच का आयोजन

अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध औचक जांच का आयोजन
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया l इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 15707 (कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस) के बाराबंकी स्टेशन पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 06 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने के पैकेट,अप्रमाणित पानी की बोतलें इत्यादि को बेचते हुए पकड़ा गया |

पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया अतः इन अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल, बाराबंकी के सुपुर्द कर दिया गया | इसके अतिरिक्त इस चेकिंग के दौरान 04 अन्य वेंडरों को ऐसे खाने पीने के पैकेटों के साथ पकड़ा गया जिनके द्वारा बेचे जाने वाले पैकेटों पर मूल्य,वैधता ,वज़न इत्यादि का स्टीकर नहीं लगाया गया था I

अतः इन चारों वेंडरों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही केरते हुए प्रति वेंडर रू० 1000/- का जुर्माना लगाते हुए कुल 4000/- रू० जुर्माने के रूप में वसूला गया I रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडरों से ही खानपान सामग्री ख़रीदे | किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments