राज्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण
गाजीपुर(आज़ाद पत्र):- यूपी के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के डेहरा कला में नवनिर्मित वाटर टैंक का लोकार्पण किया। सरकार के जल जीवन मिशन के तहत वाटर टैंक का निर्माण हुआ है।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत 700 वाटर टैंक बनाये जा रहे है। जिसके जरिये ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होगी। राज्यमंत्री ने गाजीपुर शहर में सैनिक चौराहे का भी लोकार्पण किया।