पहले लालाछपरा तो दूसरी रात्रि पगार को बनाया निशाना

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के लाला छपरा वह पगार में बने मिनी सचिवालय यहां से गांव की विकास का लेखा-जोखा ऑनलाइन किया जा रहा है वही दो रात में अज्ञात चोरों ने दोनों गांव के सचिवालय में लगे इनवर्टर बैटरी कैमरे का डीबीआर तथा राज्य और केंद्रीय वित्त की फाइल है के अलावा आवश्यक कागजात भी चोरी कर लिए जहां दोनों ग्राम सभा के प्रधान सहित सचिव ने रामकोला थाने के खोटही और लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार की रात लाल छपरा लक्ष्मीगंज में बने मिनी सचिवालय में दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए और लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर अलावा इनवर्टर बैटरी अन्दर रखें कागजात लेकर गायब हो गए जो ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता ने लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं बुधवार की रात चोरों ने पगार ग्राम सभा के मठिया बर घाट की पास बने मिनी सचिवालय में चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर लगे एक इनवर्टर दो बैटरी कैमरे का द्वार गांव के विकास के लिए रखे गए राज्य व केन्द्रीय वृत्त की फाइलें तथा अन्य अभिलेखों को लेकर फरार हो गए सुबह जब ग्राम प्रधान डा इंद्रजीत सिंह पहुंचे तो देखा की ताला टूटा हुआ था अंदर का दृश्य देखकर इसकी सूचना तत्काल खोटही पुलिस चौकी को दी सूचना मिलते ही क्योंकि के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे करना शुरू कर दिया।