दबिश के दौरान बरामद दो सौ किलोग्राम लहन कराया नष्ट,दो अभियोग दर्ज।
बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के अब्दुल्ला बाहरपुर व मूर्ति का पुरवा में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दी दबिश।
अमेठी।आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के दो गांवों में अकास्मिक दबिश दी।दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग दो सौ किलोग्राम लहन नष्ट कराया और आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया है।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के अब्दुल्ला बाहरपुर व मूर्ति का पुरवा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग दो सौ किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।साथ ही उक्त कार्यवाई में आबकारी अधिनियम में दो अभियोग पंजीकृत किया गया है।साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और रोड चेकिंग के साथ ही दुकानों का भी निरीक्षण किया गया है।
उक्त कार्यवाई में आबकारी निरीक्षक मुसाफिरखाना चन्द्रभान वर्मा व थाना बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान,उप निरीक्षक रामजी सिंह व बाजार शुकुल थाना के पुलिसकर्मी तथा आबकारी स्टॉफ मोहम्मद साबिर सिद्दीकी, शमशेर कुमार, सर्वेश कुमार, योगेश कुमार सहित आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।
