प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, हुए पुरस्कृत
मिर्जामुराद। खगरामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह मनाया गया।
छात्र-छात्राओं ने दिल हैं छोटा सा छोटी सी आशा, बम-बम ढोले मस्ती में डूबे, फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी, तेरी मिट्टी में, जिस देश मे गंगा बहती हैं, होली आयी रे आयी समेत अन्य गीत-नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया।बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक भी प्रफुल्लित हो उठे।तालियों की तड़तड़ाहट से परिसर गूंज उठा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान देवी प्रसाद ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया।गणेश वंदना, वंदना व स्वागत गीत हुआ।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्षता ग्रामप्रधान बनारसी चौहान संचालन शिक्षामित्र अवधेश विश्वकर्मा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सतीश कुमार यादव ने किया।
समारोह में सतीश मौर्या, राजेश यादव, रचना सिंह, अमृत कुमार मंडल, रोली श्रीवास्तव, मनोज सिंह, शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ (पत्रकार), नागेंद्र कुमार, कमलेश मोदनवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।