रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर।भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रभारी जिलाध्यक्ष सीतापुर नीरज सिंह तोमर की अगुवाई मे ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत बहिरीमऊ के लगभग डेढ दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी को देकर ग्राम पंचायत अधिकारी बहिरीमऊ हिमाली पाण्डेय व पंचायत मित्र पर अपात्रों को प्रधान मंत्री आवास दिऐ जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत बहिरीमऊ में उच्च अधिकारियो से स्थलीय जाॅच कराकर वास्तविक पात्रो को प्रधान मंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की है। इस मौके पर रामधार,गोविंद प्रसाद, जय श्री,छोटेलाल, ललिता,तेजी,सुरेन्द्र कुमार, संगीता,शुसील कुमार, लवलेश, उदयभान, मुनेन्द्र, कौशल कुमार, खजांची, सुन्दर लाल, सुरेश कनौजिया शिवनारायन, रेशमा,भारत, नन्हके आदि लोग उपस्थित रहे। पूरे मामले को लेकर विकास खंड कसमंडा का काम प्रभात देख रहे हैं जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिन लोगों के शिकायत में नाम शामिल है उसके लिए ब्लॉक कमेटी गठित कर पुनः स्थलीय स्थलीय जांच करवाई जाएगी।