राजगढ़,मिर्जापुर।
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया! थाना मडिहान पर 4 सितंबर 2022 को थाना मडिहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री के घर से स्कूल जाने तथा देर शाम घर वापस न आने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना मडिहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद कर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है । शनिवार को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुकदमा की विवेचना में प्रकाश में आयी अभियुक्ता मुन्नी देवी पत्नी रामनरायन कोल निवासिनी दरवान पचपेड़िया थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थाना मडिहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।